बहुत निराशा होती है जब बहुत प्रयास के साथ कोई नया ब्लॉग लिखता हूं पर आपमें से किसी की कोई टिप्पणी नहीं आती कि लेख कैसा बना है? कहां क्या कमी नजर आ रही है? आपको चाहिये क्या? आप किस बारे में ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं.
तो आज मैं आपको एक उपहार देने की तइयारी करता हूं. किसी भी पोस्ट पर कोई भी अच्छी समालोचनात्मक टिप्पणी देने वाले को एक ऐसी रणनीति बताऊँगा जिसका उपयोग आप किसी भी तरह के ट्रेड में कर सकते हैं.
समालोचना और आलोचना के बीच का महीन अन्तर तो आपको पता ही होगा. तो चलिए एक अच्छी सी टिप्पणी लिखिये. उसमें आपका ईमेल होना जरुरी है. आपके ईमेल पर ही वह रणनीति भेज दूंगा. आपके ईमेल का कोई भी दूसरा उपयोग नहीं किया जायेगा. आप चाहें तो एक ऐसा ईमेल बना लीजिये जिसपर आप कोई जरुरी काम नही करते हों. उसे सिर्फ इसी तरह के काम में उपयोग किया करिए.
आज बस इतना ही!
No comments:
Post a Comment