Saturday, June 14, 2025

दस मिनट में बीटीएसटी ट्रेडिंग

 बहुत लोगों की यह शिकायत होती है कि वे ट्रेड करना तो चाहते हैं पर बाजार की समझ नहीं है. न तो फंडामेन्टल विश्लेषण कर सकते हैं ना चार्ट पढ़ने आता है. 

ऐसे ही लोगों के लिये हमने एक आकर्षक रणनीति बनाने की कोशिश की है. इसके लिये आपको दिन भर में सिर्फ दस से पन्द्रह मिनट लगाने होंगे.

आपके पास अगर डीमैट खाता है और उसमें आप आप्शन की ट्रेडिंग कर सकते हैं तो आप इस रणनीति को आजमा सकते हैं. आखिरी परिणाम इस काल्पनिक ट्रेड से अलग हो सकता है.

आपको सिर्फ निफ्टी बैंक की ट्रेडिंग करनी होगी. यह रणनीति आप्शन खरीदने वालों के लिये है और इसे एक लाख रुपये की पूंजी से किया जा सकता है.

आपको अगले महीने खतम होने वाले आप्शन खरीदना है. मौजूदा महीने वाले में नहीं. अगले महीने का आप्शन खरीदने में पूंजी अधिक लगती है पर थिटा लॉस कम होता है. इस काल्पनिक ट्रेड में मई महीने में जून सीरीज के आप्शन ट्रेड किये जाने की कल्पना की गई है. 

इस रणनीति में रोज शाम को 3-25 पर आपको कॉल और पुट आप्शन दोनों एक ही बास्केट आर्डर से खरीदना होगा और अगले दिन बाजार खुलते ही दोनों को एक साथ ही बेचना होगा. यह पूरी तरह से एक मशीनी रणनीति है जिसमें आपके विचारों का, आपके डर या लालच का कोई समावेश नहीं है. अगले दिन बाजार ऊपर खुले या नीचे या सपाट खुले आपको कोई अन्तर नहीं पड़ना चाहिये. एक मशीन की तरह ट्रेड कर के देखिये.

इस आकलन में जून महीने का बैंकनिफ्टी का आप्शन मई के महीने में ट्रेड किया गया माना गया है. ये ट्रेड मैंने लिये नहीं थे. एक विचार आया सो इसका गुणा भाग कर बैठा. इसमें किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से बचा गया है और माना गया है कि दिन के बन्द भाव पर खरीदा गया आप्शन अगले दिन के खुलने वाले भाव पर बेच दिया गया हो. दोनो तरह के ट्रेड मार्केट आर्डर माने गये हैं. 

इस काल्पनिक ट्रेड के लिये अधिकतम पूंजी करीब 1 लाख चाहिये थी. महीने भर के ट्रेड के बाद जो परिणाम आया वह था 19390 रुपये. इसमे से ब्रोकरेज वगैरह निकाल दीजिये तो करीब 19000 का लाभ हुआ रहता अगर किसी ने इसे इस तरह ट्रेड किया होता.

गुणाभाग वाले स्प्रेडशीट का एक चित्र नीचे दिया जा रहा है.  



No comments:

Post a Comment

उलझन सुलझे ना रस्ता सूझे ना

उलझन सुलझे ना रस्ता सूझे ना एक पुराने हिन्दी फिल्म धुंध का एक गाना था -  उलझन सुलझे ना, रस्ता सूझे ना. जाऊं कहां मैं जाऊं कहां ? मेरे दिल क...