Saturday, December 21, 2024

रोजाना पन्द्रह मिनट देकर ट्रेड कैसे करें ?

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो शेयर ट्रेडिंग करना तो चाहते हैं पर समयाभाव का कारण ऐसा नहीं कर पाते. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि मात्र पन्द्रह मिनट लगा कर आप शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं. और वह भी अपराह्न तीन बजे से सवा तीन बजे के बीच.


मैँ यह मान कर चल रहा हूं कि आपके पास एक डीमैट खाता है और आप किसी ब्रोकर प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं. आपके ब्रोकर ने आपको चार्ट की सुविधा भी दे रखी होगी.


कोई भी रणनीति बताने के पहले यह बता देना आवश्यक है कि हर रणनीति में नुकसान का अंदेशा मौजूद रहता है. बिना नुकसान के अंदेशे वाली कोई रणनीति अबतक नहीं बन पाई है. और कभी बन भी नहीँ पायेगी क्योंकि यह असम्भव है. शेयर ट्रेडिंग में नुकसान का खतरा हमेशा है. आपको हमेशा इस हो सकने वाले नुकसान के बारे में सचेत रहना ही होगा.


यह मेरी नीति है कि मैं किसी कंपनी विशेष या स्टॉक विशेष का नाम नहीं लेता. मेरी रणनीति आप अपने किसी भी पसंदीदा स्टॉक पर उपयोग कर सकते हैँ. दूसरे मैँ कोई टीप नहीं देता. आपको अपना शेयर स्वंय चुनना होगा. कितना खरीदना है, कब खरीदना है, कितना नुकसान हो सकता है, कब बेचें, कितना मुनाफा हो सकता है यह सब आपको स्वंय तय करना होगा.


ट्रेडिंग के लिये वे स्टॉक बेहतर होते हैं जिनमें बड़ी संख्या में शेयरों की खरीद-बिक्री होती है. स्टॉक जितना वोलाटाइल (ज्यादा उतार-चढ़ाव दिखाने वाला) होगा, ट्रेडिंग के लिये उतना ही बेहतर होता हे.
 

अब अपने ब्रोकर के प्लेटफार्म पर दिये चार्ट को खोलिये और उस पर दो संकेतक, indicators, लगा दीजिये -

 Donchian Channel  और RSI
 
 RSI की सेटिंग नीचे दिये चित्र की तरह कर दें. रंग आप अपनी पसन्द का चुन लें.
 






 


 

 

 

 

 

 

 

 

Donchian Channel  की सेटिंग इस चित्र के अनुसार कर लें.


  



  

 

 

 

 

 

 

 

चार्ट का timeframe एक कैन्डल एक दिन का daily चुन लें.
  अपने वाच लिस्ट में दस ऐसे स्टॉक चुन लें जिनमें आप ट्रेड करना चाहते हैं.
  अपने कैपिटल को दस भाग में बाॅट लें. एक सौदा एक भाग का करें.
  हो सकता है इस रणनीति में आपको रोज का सौदा नहीं मिले, पर मुनाफा इस की भरपाई कर देगा.
 
इस तइयारी के बाद अपराह्न तीन बजे अपना वाच लिस्ट देखें. जो स्टॉक सबसे ज्यादा गिरा हो उसको अपने चार्ट पर लगायें और देखें कि उस स्टॉक का मौजुदा मूल्य नीचे वाली रेखा के नीचे है (पीले वृत में) और अभी कैन्डल पूरा बना नहीं है. कन्फर्मेशन के लिये इस समय  RSI की वैल्यू दस के आसपास मिलना चाहिये. डेली कैन्डल शाम साढ़े तीन बजे पूरा होगा पर आप आखिरी पन्द्रह मिनट की भीड़ से अलग रहिये. सवा तीन बजे आप वह स्टॉक मार्केट रेट पर खरीद लें. तीन बजे से सवा तीन बजे के बीच आपका काम पूरा हो गया.

अगले दिन फिर तीन बजे अपना चार्ट खोलें. जिस दिन उसका रेट उपर वाली रेखा पार कर गयी हो और  RSI की वैल्यू 80 से ( उपर वाले वृत में) ज्यादा हो. उस दिन सवा तीन बजे मार्केट रेट पर बेच दें. उस दिन तक इंतजार करें जब तक स्टॉक का मूल्य उपर वाली रेखा से उपर और  RSI की वैल्यू 80 से पार मिल जाय. बस उस दिन आप इस सौदे को निपटा दीजिये.

यह क्रम तब तक चलाते रहिये जब तक आपके कैपिटल के दसो हिस्से निवेशित नहीं हो जाते. इस रणनीति में आपको स्टॉपलॉस नहीं लगाना पड़ेगा. हाँ इन्तजार लंबा हो सकता है. प्रोफिट बुकिंग भी पूरा ले कर ही मिलेगा.

अगर आपको अपनी जिज्ञासा का उत्तर नहीं मिल रहा तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दें. मैं पूरी कोशिश करुंगा कि अगले दिन आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकूं. बस मुझसे यह मत पूछियेगा कि कौन सा स्टॉक खरीदें. इस प्रश्न का उत्तर मैं आपको नहीं दे सकता क्योंकि यह नीतिविरुद्ध होगा.

3 comments:

  1. 1 ला दिन
    इस रणनीति के आधार पर आज मैंने DOMS industries के शेयर खरीदे. सवा तीन बजे अपराह्न में यह शेयर नई निम्न स्तर पर मौजूद था और RSI भी 30 से नीचे था. मेरा खरीद मूल्य था - रु 2534.60 और यह 2526.75 पर बन्द हुआ.

    ReplyDelete
  2. 2 रा दिन
    आज उपर बताई गई वणिक-योजना (trading plan) की शर्ते पूरी कर रही VEDL का शेयर 461.90 पर खरीदा जिसका बन्द भाव रहा 462.10

    ReplyDelete
  3. 3रा दिन
    आज MMTC खरीदा 72.51 के भाव पर जो 72.45 पर बन्द हुआ.
    इस ट्रेडिंग जर्नल के माध्यम से मैं उपर दी गई वणिक नीति का मूल्यांकन करना चाहता हू.
    बन गये चार्ट पर उदाहरण प्रस्तुत करना और बात होती है, आने वाले दिन की अनिश्चितता को पारदर्शी तरीके से देखना अलग बात होती है.
    वाणिकों के लिये ट्रेडिंग जर्नल का पालन करना बहुत शिक्षाप्रद होता है.
    इस जर्नल में आपको यह लिखना होता है कि आपने क्या खरीदा, किस दाम पर, किस कारण से, और उसका प्रतिफल क्या हुआ.
    सबसे मुश्किल काम है कि यह वणिक नीति स्टॉप लॉस का उपयोग नहीं कर रही. देखा जाय क्या परिणाम अन्त में आता है.

    ReplyDelete

रोजाना पन्द्रह मिनट देकर ट्रेड कैसे करें ?

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो शेयर ट्रेडिंग करना तो चाहते हैं पर समयाभाव का कारण ऐसा नहीं कर पाते. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो मैं आपको ...